शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती परीक्षा के वक्त पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है। जैसे 24 मार्च को प्रश्न पत्र में सवाल पूछे गए थे वैसा पेपर लीक हुआ है।अभ्यर्थियों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि ये सब देखकर मन छोटा हो गया है। इससे पता चलता है पढ़ने से कुछ नहीं होता है। ऐसे में तो आने वाला भविष्य पूरा बर्बाद हो जाएगा।
बता दें कि कड़ा, जूते तक पहनकर एग्जाम सेंटर में ले जाने की इजाजत नहीं थी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पर्यवेक्षक को भी मोबाइल ले जाना इजाजत नहीं थी तो फिर पेपर का फोटो कैसे बाहर आया? इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश बेरोजगार युवा संघ ने 24 मार्च को परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर की शिकायत की थी। पीईबी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था।
ज्ञापन में ग्वालियर के सर्वधर्म कॉलेज द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई थी।ज्ञापन में पैसा लेकर परीक्षा में पास करवाने का दावा किया गया था। ऑनलाइन हो रहा था शिक्षक वर्ग 3 का पेपर।सवाल ये उठ रहा है मोबाइल ले जाने की परीक्षा केंद्र में इजाजत नहीं तो प्रश्न पत्र का फोटो कैसे बाहर आया।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मामले की जांच की मांग है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ये गंभीर आरोप है। इसकी जांच तत्काल होना चाहिए।
इसी तरह कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट पर लिखा है कि व्यापमं घोटाला जारी है, क्योंकि जब तक शिवराज मुख्यमंत्री रहेंगे व्यापमं के माध्यम से होने वाली भर्तियां में भ्रष्टाचार जारी रहेगा। शिक्षक वर्ग 3 के एग्जाम चल रहे है और पेपर मोबाइल पर आ गया। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए जिससे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें