रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से राजधानी रायपुर के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं. इसका असर नगर पालिका कुम्हारी के ग्राम परसदा में बने अटल आवास में देखने को मिला है. जहां सड़क से लेकर आवास तक पानी भरा हुआ है. इस जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पहले ही आशंका जाहिर कर दी थी. लेकिन इस ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.

दरअसल भूपेश बघेल ने गृह निर्माण मंडल को वर्ष 2014 में चेतावनी दी थी कि बगल से गुजरने वाला नाला पास में है और वहां हमेशा जलभराव की आशंका रहेगी. भविष्य में इससे लोगों को परेशानी होगी. साथ ही प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य में आई लागत का नुकसान होगा. इसके बावजूद भी गृह निर्माण मंडल की ओर से इसे अनदेखा किया गया और कहा गया था कि पानी नहीं भरने का इंतज़ाम किया जाएगा. तेज बारिश की वजह से नाला उफान पर आ गया है जिस कारण सड़क पर पानी का बहाव तेज हो गया. वाहनों का आवागमन रुक गया. अटल आवास के साथ- साथ पूरे इलाक़े में पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

आवास के आस-पास पानी इस कदर भरा हुआ जैसा मानों कि यह आवास नहीं बल्कि एक तालाब हो. आवास में लगे हुए छोटे -छोटे पौधे पूरी तरह से डूब गए है. सड़क पर पानी का तेज बहाव है. जिस वजह से लोगों का अावागमन रुक जाता है.स्थानीय लोगों को डेंगू का खतरा भी सताने लगा है. बता दें कि कुछ हिस्से की भूमि में अधिक गढ्ढे होने के कारण यहां नाले का पानी भर जाता है. प्रशासन द्वारा पहले से व्यवस्था नहीं करने की वजह से ही आज यहां ऐसी स्थिति निर्मित हुई है. वहीं आज तक इस आवास का पूरा निर्माण नहीं हो सका है.

अटल आवास का निर्माण पूर्ण नहीं होने की वजह से इस अटल विहार योजना की लागत बढ़ेगी. यहां रहने वालों को असुविधा होगी. लोगों का अवागमन बाधित हो जाएगा. जिस कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि इसमें जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. पहले से चेतावनी देने के बावजूद भी इस पर कार्रवाई नहीं की गई थी. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या अब कोई कार्रवाई करती है या नहीं.