नई दिल्ली . मौसम का तेवर हर दिन बदलता जा रहा है. राजधानी में बेतहाशा गर्मी बढ़ रही है. अभी मार्च के 14 दिन हुए हैं, लेकिन गर्मी अप्रैल और मई वाली पड़ रही है. तापमान प्रतिदिन बढ़ रहा है. इस बार मार्च में न्यूनतम और अधिकतम तापमान समान्य से अधिक बना है.
राजधानी दिल्ली में फरवरी के बाद अब मार्च में भी गर्मी का रिकॉर्ड बनाने के आसार नजर आ रहे हैं. मार्च में एक दिन भी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य नहीं रहा है. दिल्ली में आमतौर पर जनवरी में कड़ाके की ठंड के बाद फरवरी में हल्की ठंडक बनी रहती है, लेकिन इस बार फरवरी बीते 73 सालों में तीसरा सबसे गर्म महीना रहा है. औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. मार्च में भी गर्मी का ऐसा ही आलम बना हुआ है. मार्च के 14 दिनों में से एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब अधिकतम तापमान सामान्य रहा हो.
इस बार कम बारिश हुई
मानसून की वापसी के बाद देश के उत्तरी हिस्से में आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभों के चलते बारिश होती है, लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रियता वाला रहा. मैदानी इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इससे गर्मी ज्यादा झेलनी पड़ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 से 18 मार्च के बीच तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिश , छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 और 18 मार्च को बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश और हिमपात के साथ हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.