रायपुर. अटल अस्थि कलश को लेकर मंगलवार को दोपहर भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेस के करुणामय प्रदर्शन के बाद शाम को ट्विटर पर कांग्रेस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भिड़ गए. दोनों अध्यक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर ने बता दिया कि इस बार का विधानसभा चुनाव अब तक के सबसे आक्रामक शैली में लड़ा जा रहा है.
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कांग्रेसियों के प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में रमन सिंह को संबोधित करते हुए लिखा कि अगर वे अटल जी की अस्थि कलश विसर्जित नहीं कर पा रहे हैं, तो हमें दे दें. हम ससम्मान पूरी विधि विधान से उनकी अस्थि विसर्जित करेंगे, वो भी बिना किसी इवेंट मैनेजमेंट के…
उल्टे चश्मे से देख रहे हैं
भूपेश बघेल के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने जवाब में लिखा है कि मित्र भूपेश बघेल आप कांग्रेस के उल्टे चश्मे से देखेंगे तो कश्मीर पाकिस्तान में और प्रदेशवासियों के सहयोग से बनने वाले अटल स्मारक के लिए एकत्रित की गई मिट्टी की जगह अस्थियां ही नजर आएंगी. स्व. अटल जी के नाम पर आपके कृत्यों से पूरे छत्तीसगढ़ की भावना आहत हुई है.
मित्र @Bhupesh_Baghel जी,यदि आप @INCChhattisgarh के उल्टे चश्मे से देखेंगे तो कश्मीर पाकिस्तान में,और प्रदेशवासियों के सहयोग से बनने वाले अटल स्मारक हेतु एकत्रित की गयी मिट्टी की जगह अस्थियाँ ही नज़र आएँगी. स्व. अटल जी के नाम पर आपके कृत्यों से पूरे छत्तीसगढ़ की भावना आहत हुई है https://t.co/9t01FbOFik
— Dharamlal Kaushik (Modi Ka Parivar) (@dharam_kaushik) October 16, 2018