बिलासपुर.अटल बिहारी विश्वविद्यालय में प्रश्न-पत्र में गड़बड़ियों का मामला सामने आया है.जिस के खिलाफ आज एन.एस.यू.आई के प्रदेश सचिव सोहेल ख़ालिक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा हैं.
23 मार्च को बीकाम फ़ाइनल के (मैनेजमेंट अकाउंटिंग) प्रश्न-पत्र में 30 नम्बर के प्रश्नपत्र में गड़बड़ी पाई गई थी, गौरतलब हो कि पिछले दिनों भी एक और प्रश्न -पत्र में ऐसी ही लारपरवाही सामने आई थी.जिसे लेकर छात्रों ने कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा है.छात्रों में आक्रोश का माहौल है. अगर छात्रों की इस मामले पर मांगे समय पूरी नहीं की गई तो फिर एन.एस.यू.आई उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है.