नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है. देशभर में उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआओं का दौर जारी है. इस बीच त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने किसी भी अनहोनी से पहले ही वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफी भी मांगी.

https://twitter.com/Rohit4_4/status/1029977959422193664

तथागत रॉय ने 16 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए अपना ट्वीट डिलीट किया. नया ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने किसी निजी चैनल की खबर के मुताबिक ट्वीट किया था. लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए अपना ट्वीट वापस लेता हूं. दोबारा माफी मांगता हूं.

https://twitter.com/tathagata2/status/1029975209766539264

गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले साल त्रिपुरा के राज्यपाल ने मस्जिद पर होने वाली अजान को लेकर टिप्पणी की थी. तब उन्होंने लिखा था कि ‘हर दिवाली पर पटाखों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर विवाद होता है, जो साल में कुछ ही दिन जलाए जाते हैं. लेकिन रोज सुबह साढ़े चार बजे लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर कोई बात नहीं होती.’