दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद अब भी कई लोग ऐसे हैं जो उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं. हर आम और खास उन्हें अपने अपने ढंग से याद कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने याद करते हुए लिखा कि एक बार उनके पालतू कुत्ते ‘डाकू’ ने वाजपेयी जी को मॉर्निंग वॉक के दौरान काट लिया था.

नई दिल्ली : शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस वाक्ये को याद करते हुए लिखा,  मैं उस समय बहुत छोटी थी. एक दिन मॉर्निंग वॉक के दौरान वाजपेयी जी को हमारे पालतू कुत्ते ने काट लिया. जैसे ही मेरी मां को ये बात पता चली, वह तुरंत वाजपेयी जी को देखने पहुंच गईं. जब वहां पहुंचीं तो वाजपेयी जी ने अपनी हंसी से उनका स्वागत किया. इतना ही नहीं, उन्होंने घर में उगाई सब्जियां भी मां को भेंट में दीं.

शर्मिष्ठा ने याद करते हुए लिखा, हम एक दूसरे के अच्छे पड़ोसी थे. वह अपनी कई यादें हमारे लिए छोड़ गए हैं.शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें महान वक्ता बताया. उन्होंने कहा, उनके जाने से एक युग का अंत हुआ है. वह कितने महान व्यक्ति थे, उनकी ये बात उनकी पॉलिसी और राजनीति में दिखती है. कश्मीर पर उनकी नीति को आज भी याद किया जाता है. जिसमें उन्होंने इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात कही थी.

शर्मिष्ठा के पिता और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा था, अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मन बहुत दुखी है. इसका कारण है कि वह विपक्ष में बेजोड़ आलोचक थे. पीएम रहते हुए चिंताओं को समझने वाले थे. वह बेहद लोकतांत्रिक व्यक्ति थे. उनकी मौत से भारत ने अपना महान बेटा खो दिया है.