विक्रम मिश्र लखनऊ। योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी समारोह को धूमधाम से मनाएगी। इसके तहत 19 से 25 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। संस्कृति एवम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संगीत नाटक अकादमी में होने वाले शताब्दी समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे।
शताब्दी समारोह में राजकीय अभिलेखाकार व राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक dr श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा। 25 दिसम्बर को समापन का मौके पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा इसके पहले अटल जी के जन्मदिवस से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। अटल बिहारी की गिनती भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों के रुमें होती है। अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक वे 13 दिन के लिए पीएम बने। इसके बाद 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक वे दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। साल 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर से वापसी की और 13 अक्टूबर 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें