कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। 25 दिसंबर को भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन है, ग्वालियर में इस दिन को ग्वालियर गौरव दिवस के नाम से मनाया जाएगा। शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 5 जनवरी तक प्रवेश पर रोक, मंदिर समिति ने इस वजह से लिया फैसला

रविवार शाम को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने लिया। शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा और यहां बनी ऐतिहासिक इमारतों पर की गई खूबसूरत लाइटिंग के चलते इस कार्यक्रम में चार चांद लगते हुए नजर आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर तैयार किए गए मंच के पीछे कोई बैकड्राप तैयार नहीं किया गया है, बल्कि ऐतिहासिक विक्टोरिया बिल्डिंग का नेचुरल बैकड्राप रखा गया है।

BREAKING: मनुस्मृति जलाने की घोषणा करने वाला बसपा नेता गिरफ्तार, ब्राह्मण समाज की शिकायत पर कार्रवाई

कलेक्टर का कहना है कि ग्वालियर के गौरव अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसे हर साल मनाया जाएगा। रविवार की शाम शहर के हर घर में पांच दीपक अटल जी के सम्मान में जलाए जाएंगे। यह दिन अटल दीपावली के रूप में देखा जाएगा।

CEO का बड़ा एक्शन: 3 सचिव निलंबित, 9 सेक्रेटरी, 23 रोजगार सहायक और 6 सब इंजीनियर्स को नोटिस

वहीं प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। साथ ही मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल, सारेगामापा कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। मंच पर कवि हरिओम पंवार को “अटल सम्मान” दिया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्र के पांच लोगों को “ग्वालियर गौरव सम्मान” भी दिया जाएगा। अटल जी और ग्वालियर के विकास पर बनी डॉक्युमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus