नई दिल्ली.  भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक है. देर रात एम्स ने अटलजी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसमें बताया गया कि उनकी तबीयत पिछले 24 घंटे में काफी बिगड़ गई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. अस्पताल अगला मेडिकल बुलेटिन थोड़ी देर में जारी कर सकता है. गुरुवार सुबह से ही लोगों के एम्स आने का सिलसिला शुरू हो गया. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सुबह 6.30 बजे एम्स पहुंचे.

वहीं अमित शाह भी 8.45 बजे एम्स पहुंचे है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को एम्स पहुंचे थे. अटलजी को यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था. वे पिछले 9 साल से बीमार चल रहे हैं. मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनसे मिलने एम्स पहुंचीं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और अश्विनी कुमार चौबे भी एम्स गए थे.  लाल किले पर भाषण में मोदी ने अटलजी को याद किया : 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा- कश्मीर के मुद्दे का हल निकालते वक्त हम अटलजी के नजरिए पर चलेंगे, जो इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत पर आधारित था.