रायपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल रही इस पेंशन स्कीम से आज 1 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. स्कीम का नाम है अटल पेंशन योजना, जिसे मई 2015 में शुरू किया गया था. स्कीम भविष्य में एक तय आमदनी की गारंटी देती है और इससे 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी देश का नागरिक जुड़ सकता है. योजना की खास बात है कि इसमें सिर्फ 210 रुपए मंथली निवेश करने पर सरकार 60 की उम्र के बाद आजीवन 60 हजार रुपए सालाना देगी यानी 5 हजार रुपए महीना. योजना की खासियत है कि इसमें कोई जितनी कम उम्र में जुड़ेगा, उसे लाभ उतना ही ज्यादा मिलेगा.

इसके अलावा भी इसके तहत 48 हजार सालाना, 36 हजार सालाना, 24 हजार सालाना और 12 हजार रुपए सालाना पेंशन का प्लान है, जिसमें निवेश कम करना होता है. योजना में कम से कम 20 साल तक योगदान करना जरूरी है.

 इस योजना के फायदे

इस स्कीम में निवेश इतना कम है कि आपकी दूसरी बचत योजनाओं पर खास असर नहीं होगा.

भविष्‍य के लिए जितनी बचत योजनाएं हों, उतना ही आराम से जीवन बसर हो सकेगा.

हर महीने 200 या 250 रुपए बचत का इंतजाम करना भी बेहद आसान है.

सरकारी स्कीम होने के चलते आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.

योजना में 18 साल से 40 साल तक कोई भी देश का नागरिक शामिल हो सकता है.