दिल्ली. राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर उनकी पार्टी के लोगों के साथ साथ विरोधी भी सवाल उठाते रहे हैं. दलित नेता रामदास अठावले ने भी राहुल पर एक बार फिर निशाना साधा है.
अठावले ने कहा कि जनता ने फैसला कर लिया है कि पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है. राहुल गांधी तो अपनी ही पार्टी कांग्रेस को नहीं चला पा रहे हैं वे देश क्या चलाएंगे. उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि उनके मिस मैनेजमेंट की वजह से वे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से भी चुनाव हार गए.
अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) पार्टी, बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है.