जैसे-जैसे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वैसे ही समय-समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबरें भी आती रहती है. अब एथर एनर्जी के मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X में आग लग गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसके बाद कंपनी का जवाब आया है. कंपनी का कहना है कि वायरिंग हार्नेस असेंबली में समस्या के कारण स्कूटर में आग लगी है.

दरअसल, नीरज अरोड़ा नाम के एक ट्वीटर यूजर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें सॉल्ट ब्लू कलर की Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बुरी तरह जली हुई दिख रही है. स्कूटर का आगे का हिस्सा काफी हद तक सुरक्षित है, लेकिन सीट और उसके नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ आवाजें भी आ रही हैं, जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि ‘शोरूम की गाड़ी है… आज ही ब्लॉस्ट हो गया.’

कंपनी ने आग लगने का कारण गलत तरीके से लगाए गए टॉर्क वाले मोटर कंट्रोलर कनेक्टर को बताया है. इसी से चिंगारी निकली, जिसके बाद आग लग गई. वहीं स्कूटर में लगे सेफ्टी फीचर्स ने स्कूटर को मिलने वाली पावर को बंद करने की कोशिश की थी पर वायरिंग हार्नेस ने पहले ही आग पकड़ ली थी. एथर का दावा है कि यह घटना एक थर्मल खराबी की वजह से नहीं हुई है, जिसके कारण अन्य वाहनों में आग लगने की पिछली रिपोर्टों की तरह डैश, बैटरी पैक और बीएमएस में कोई प्रभाव नहीं पड़ा. कंपनी ने यह भी कहा कि यह ग्राहक की गलती की वजह से हुआ है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कंपनी ने टू-स्पेप वेरिफिकेशन सिस्टम को शामिल किया है.

क्या हैं इससे बचने के उपाय

सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए जो नियम लागू किए हैं, जिनके मुताबिक इस तरह का कोई सॉकेट आउटलेट जमीन से कम से कम 800mm ऊपर होना चाहिए. कनेक्टर को वाहन से जोड़ने के लिए किसी एडॉप्टर या कॉर्ड एक्सटेंशन का यूज नहीं किया जाना चाहिए. बैटरियों को रूम टेम्परेचर मे रखा जाना चाहिए. स्कूटर के इस्तेमाल के कम से कम 45 मिनट बाद तक उसे चार्ज नहीं किया जाना चाहिए.

बैटरी को 5 घंटे से अधिक चार्ज न करें

बैटरी जिस जगह चार्ज की जाए वो जगह वेन्टिलेटेड, साफ़ और सूखी हो और हीट सोर्सेस से कम से कम दो मीटर दूर हो. इसके अलावा बैटरी को धूप में चार्ज करने से बचना चाहिए. बहुत लोग चार्जिंग में लगाकर स्विच ऑफ करना भूज जाते हैं, जबकि यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. बैटरी को 5 घंटे से ज्यादा चार्ज न करें.