ऑटो डेस्क. एथर एनर्जी मार्च के महीने में तीसरी सबसे अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचने वाली कंपनी रही है और कंपनी ने बिक्री को और भी बढ़ाने के लिए एथर 450X का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस नए बेस वैरिएंट की कीमत 98,079 रुपये है. कंपनी ने प्रोपैक के साथ ई-स्कूटर मॉडल लाइनअप भी पेश किया है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये है. इस पैकेज में फास्ट चार्जिंग समेत कई सुविधाएं दी गई हैं. एथर 450X के दोनों ही वैरिएंट में समान हार्डवेयर मिलते हैं लेकिन फीचर्स, चार्जर व वारंटी में अंतर है.

450X के बेस वैरिएंट से कई फीचर्स हटाए

एथर ने अपने 450X के नए बेस वैरिएंट की कीमत को किफायती रखने के लिए कई फीचर्स को हटा दिया है. हालांकि, इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. यह ग्रेस्केल फॉर्मेंट में आता है. इसकी तुलना में 450X प्रोपैक टॉप-स्पेक वैरिएंट में मल्टी-कलर डिस्प्ले मिलेगा.

450X बेस वैरिएंट में स्मार्टफोन पेयरिंग, OTA अपडेट्स, ऑनबोर्ड मैप्स और नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइड स्टैटिस्टिक्स, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग, एथर ऐप से पुश लोकेशन और मल्टी-स्टॉप ट्रिप प्लानर जैसे सभी कनेक्टिविटी फीचर नहीं मिलेंगे.

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4G LTE Cat-4 /WCDMA / EDGE, म्यूजिक और कॉल, गाइड-मी-होम लाइट, ऑटो इंडिकेटर ऑप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्क असिस्ट और हिल असिस्ट फीचर भी 450X के नए बेस वेरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं हैं.

पावरट्रेन

नया Ather 450X का बेस वेरिएंट सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड के साथ आता है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट में इको, राइड, स्पोर्ट्स और रैप जैसे मोड्स मिलते हैं. हालांकि इसका पावरट्रेन पहले जैसा ही है. इसमें हाई वेरिएंट के समान, 3.7kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज देता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 6.4kW का मैक्सिमम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है.

बता दें कि दोनों वैरिएंट में एक जैसा बैटरी पैक मिलता है, लेकिन इनके चार्जिंग टाइम में बड़ा अंतर है. बेस वैरिएंट स्लो चार्जर के साथ आता है. बेस वैरिएंट फुल चार्ज होने के लिए 15 घंटे 20 मिनट का समय लेता है, जबकि प्रोपैक वैरिएंट 5 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. वारंटी की बात करें तो दोनों वैरिएंट में व्हीकल और चार्जर के लिए 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी मिलती है. हालांकि, जब बात बैटरी की होती है, तब बेस वैरिएंट के लिए 3 साल या 30,000 किलोमीटर और प्रोपैक वैरिएंट के लिए 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है.

नवीनतम खबरें –

ये भी पढ़ें-