रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में रायपुर विकास प्राधिकरण और एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. सिंह को रायपुर में आयोजित होने वाले नेहरू स्मारक हांकी स्पर्धा में सात अप्रैल को फाइनल मैच के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से सौजन्य मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से एथलेटिक्स क्लब द्वारा रायपुर में 28 मार्च से 7 अप्रैल तक 55 वीं नेहरू स्मारक हाकी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम में होगी. इस प्रतियोगिता में सभी प्रमुख राज्यों के साथ ही रेलवे, पुलिस एवं विभिन्न खेल संघों की टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता के मैच फ्लड लाइट में खेले जाएंगे. पहली बार इस प्रतियोगिता में 6 महिला टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. इस अवसर पर क्लब के सचिव परवेज शकीलुद्दीन, शमीउल्लाह, मखमूर खान, सईद भाई, मुश्ताक अली उपस्थित थे.