Atiq Ahmed Death News: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था. उसी समय 15 से 17 फायर किए गए. अब इस मामले में हत्यारों से पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारों एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था.
  • इतना ही नहीं तीनों ने यहां एक हफ्ते पढ़ाई भी की.
  • पूछताछ में पुलिस को तीनों आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य होने की जानकारी मिली है.
  • पुलिस को दिए अपने बयान में इन तीनों का कहना है कि हम मर भी जाते तो हमें कोई गम नहीं था. हम फिदाइन बन कर आए थे.
  • पूछताछ में तीनों ने कहा- हमारे बेगुनाह भाईयों लोगों की अतीक और अशरफ़ हत्या करता रहा है.
  • मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीनों हत्यरोपी धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
  • पुलिस को उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा कि हमने धर्म का काम किया है. अन्याय का अंत किया है. हमें कोई गिला शिकवा नहीं.