Atiq Ahmed Death News: अतीक अहमद को किसने मारा, इस सवाल का जवाब अभी के समय में हर कोई जानना चाह रहा है. अब उन लोगों के नाम सामने आने के बाद उनसे जुड़ी बातों को लोग जानना चाह रहे है कि डॉन ब्रदर्स को मारने वाले ये तीनों आरोपी हैं कौन ? जिन्होंने अतीक और उसके भाई को मीडिया के सामने ही पुलिस की सुरक्षा में रहने के बावजूद गोली मारकर हत्या कर दी.
तो चलिए आपको इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी लवलेश तिवारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं…
- प्रयागराज के शाहगंज थाने से चंद कदम दूर रात करीब साढ़े 10 बजे काल्विन अस्पताल के पास अतीक अहदम और उसके भाई अशरफ की जिन तीन लोगों ने गोलीमार कर हत्या कर दी उसमें से एक बांदा निवासी लवलेश तिवारी भी है.
- लवलेश के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लवलेश नशे का आदी था.
- तीन-चार साल पहले एक लड़की को उसने थप्पड़ मारी थी. जिसके बाद वो जेल भी गया था.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक लवलेश सप्ताह पहले वह घर से गया था. वे अपने घर कभी-कभी ही आता था और परिजनों के मुताबिक उसकी आदतें खराब थीं.
- लवलेश के पिता एक स्कूल में बस चलाते हैं.
- बेटे के करतूतों की जानकारी परिजनों को टीवी में उसका चेहरा देखने के बाद हुई.
- इसके बाद से लवलेश के मां और पिता डिप्रेशन में चले गए.
- लवलेश शहर के कटरा में किराए के मकान में रहता है.
- लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई.
- फर्स्ट ईयर फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
वहीं अब लवलेश के घर भी यूपी पुलिस ने दबिश दी है और परिजनों से आरोपी के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- स्पोर्ट्स टीचर ने छात्रा को घर बुलाकर की छेड़छाड़, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई अर्थदंड सहित 12 साल की सजा
- ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का भंडाफोड़: फर्जी तरीके से शादी करवा कर दूल्हे को लूटने वाला सरगना और उसकी पत्नी चढ़ी पुलिस के हत्थे, जानें कैसे देते थे झांसा
- BIG BREAKING: बिहार के नए राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भेजा गया केरल
- अब सिगरेट-तंबाकू का भी होगा ‘आधार नबंर’, लागू होगा यूनिक आईडेंटिफिकेशन मार्क, ऐसा नहीं किया तो सरकार लगाएगी जुर्माना
- सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें किया नमन