प्रयागराज. उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी. कुछ देर में माफिया अतीक अहमद और अशरफ कोर्ट में पेश होंगे. मामले में अतीक, अशरफ सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. एमपी-एमएलए कोर्ट में जाने के लिए अधिवक्ता और पुलिस प्रशासन के बीच नोंकझोक हो गई. अतीक और अशरफ कोर्ट में पेश के लिए जेल से निकल गए हैं. जज दिनेश चंद्र शुक्ल कोर्ट रूम में मौजूद हैं.

बता दें कि यूपी पुलिस सोमवार शाम माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में गुजरात से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल ले आई. पुलिस माफिया को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में पेश करेगी. इस मामले को लेकर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सजा दिलाई जाए. जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा. जया पाल ने कहा कि हम डर के साए में जी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – अतीक-अशरफ के गुनाहों का होगा हिसाब, MP/MLA कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं, उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है. जेल उसका (अतीक अहमद) घर है, और वहां से वो कुछ भी करा सकता है. प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं. मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सजा हो.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक