प्रयागराज। बाहुबली माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है. 120 करोड़ से अधिक कीमत की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. डीएम ने 2 संपत्तियां कुर्क करने का आदेश दे दिया है. आज ही प्रयागराज पुलिस दोनों संपत्तियां कुर्क करेगी.
दरअसल, अतीक अहमद पर अवैध तरीके से अर्जित धन से संपत्तियां बनाने का आरोप है. जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस आज संपत्तियों को कुर्क करेगी. माना जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करने वाली है.
इसे भी पढ़ें- माफिया मुख्तार के साले से ED करेगी पूछताछ, शरजील और अनवर शहजाद के बयानों का होगा मिलान
दरअसल, धूमनगंज थाने में अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज है. जिसके तहत पुलिस ने अतीक अहमद के द्वारा गुंडई के दम पंर अर्जित की गई तीन संपत्तियों का पता लगाया है. इसके बाद उन संपत्तियों का विवरण धूमनगंज पुलिस की तरफ से डीएम को भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें- इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नियुक्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार
बता दें कि डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने संपत्तियों की जांच कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट दी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम संजय कुमार खत्री ने अतीक अहमद की फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली दो संपत्तियों जिसकी कीमत 123 करोड़ से अधिक है और उसके साथ ही कसारी मसारी इलाके की साढ़े 6 करोड़ से अधिक कीमत एक संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दे दिया है.
इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को करीबी बताने पर भड़के शिवपाल, बोले- “वो मेरा शिष्य तो दूर, चेला भी नहीं”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक