Atiq-Ashraf Murder Case. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या हो कर दी गई. हत्या के मामले में थाना प्रभारी शाहगंज अश्विनी कुमार सिंह, एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इससे पहले भी 17 पुलिसकर्मी को निलंबित किए जा चुके हैं.

जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरती जाने का मामला पाया गया है. जिस काल्विन अस्पताल में यह घटना हुई वह शाहगंज थाना क्षेत्र में ही आता है. बड़ी बात यह है कि घटना स्थल थाने से महज 50 मीटर की ही दूरी पर स्थित है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या की कस्टडी में रहने के दौरान अतीक अशरफ की हत्या हुई, उसके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. उमेश पाल हत्याकांड में भी धूमनगंज इंस्पेक्टर पर नरमी बरती गई.

इसे भी पढ़ें – Atiq Ahmed की पत्नी को खोज रही पुलिस और STF की टीम, जानिए अभी कहां है शाइस्ता परवीन

बता दें कि इससे पहले भी माफिया की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. प्रयागराज में अतीक अहमद ओर उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है. हमलावार पत्रकार के भेष में मीडियाकर्मियों के साथ थे. तभी उन्होंने माफिया और उसके भाई पर हमला कर दिया. वहीं, इसे अतीक की हत्या को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक