Atiq-Ashraf Murder Case. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को बांदा से हिरासत में लिया है. एसआईटी ने बांदा से इन्हें हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों लोग आरोपी लवलेश तिवारी के खास दोस्त है.
सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम हमीरपुर और कासगंज भी पहुंची है. यहां आरोपियों के परिवार वालों समेत करीबियों से पूछताछ की जा रही है. एसआईटी को ऐसे भी इनपुट मिले हैं कि कुछ तथाकथित कुछ पत्रकार लवलेश तिवारी को मीडिया की ट्रेनिंग दे रहे थे. इसी के बाद उसने फर्जी आईडी तैयार की थी.
इसे भी पढ़ें – Atiq Ahmed का करीबी गुर्गा असाद कालिया गिरफ्तार, इस पर 50 हजार का था इनाम
एसटीआई तीनों आरोपियों को लेकर आज ही क्राइम सीन रीक्रिएशन कर सकती है. गुरुवार को तीनों शूटरों कस्टडी रिमांड के दूसरे दिन पुलिस इन को लेकर घटनास्थल काल्विन अस्पताल पहुंच सकती है. वारदात का वीडियो फुटेज दिखाकर भी आरोपियों से सवाल जवाब किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder : शूटर लवलेश तिवारी ने खुद को बताया कट्टर हिंदूवादी, कहा- मैं परशुराम का वंशज
एसआईटी अफसरों ने तीनों शूटरों से पूछा कि उनके पास 7 से 8 लाख मूल्य वाली जिगाना व गिरशान पिस्टल किसने मुहैया कराई, इस पर भी तीनों ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. इनके पास से जो पिस्टल बरामद हुए हैं यह भारत में प्रतिबंधित है एक पिस्टल की कीमत 7 से 8 लाख रुपए है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक