लखनऊ. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हमलावरों ने हत्या कर दी. इसके बाद विपक्षी दल के नेता भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘हमारे देश के संविधान में कानून के बारे में लिखा गया है. यह कानून सर्वोपरि है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के कानून के तहत होनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि ‘किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से कानून लागू होना चाहिए. देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए.’

इसे भी पढ़ें – अतीक-अशरफ की हत्या पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का बड़ा बयान, कहा- BJP ने भारत को बना दिया है माफिया गणराज्य

बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात 10 बजे पुलिस सुरक्षा में हत्या कर दी गई. इस दौरान भारी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे. अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी. हमलावरों ने अतीक अहमद के सर में गोली मारी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक