नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नए फोन का पासवर्ड मांगने को लेकर ED पर निशाना साधा है. आप नेता आतिशी ने कहा कि ED कह चुकी है कि ये फोन शराब नीति बनाते समय इस्तेमाल नहीं हुआ.
कोर्ट में ED के वकील यह क्यों कहते हैं कि उन्हें उनके फोन का पासवर्ड चाहिए. उन्हें यह फोन क्यों देखना है? क्या वह उस फोन के जरिए हमारी आगे की चुनाव रणनीति, चुनाव प्रचार अभियान को देखकर BJP में लीक करना चाहते हैं? आप कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के पीछे भाजपा का मकसद अनजाने में एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट में ही रख दिया है. अदालत में उन्होंने कहा कि हमें कुछ दिन और केजरीवाल को हिरासत में रखने की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने हमें अपने फोन का पासवर्ड नहीं बताया है. आतिशी ने कहा कि ऐसा क्या है कि ईडी को मुख्यमंत्री का मात्र कुछ महीने पुराने फोन का पासवर्ड चाहिए, जबकि ईडी ने ही बयान दिया कि यह फोन नीति बनाने के दौरान इस्तेमाल नहीं हुआ है. BJP जानना चाहती है कि आप की दिल्ली, पंजाब, गुजरात, असम के चुनाव लड़ने की क्या रणनीति है.
प्रचार से रोका भारती
नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने प्रचार करने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें धारा 144 का हवाला देकर उन्हें प्रचार नहीं करने दिया. जिसके चलते उन्हें बीच में प्रचार छोड़कर वापस जाना पड़ा. वह दिल्ली कैंट इलाके में स्थानीय आप विधायक के साथ प्रचार कर रहे थे. सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है.