दिल्ली में दिन-प्रतिदिन गंभीर होते पेयजल संकट को देखते हुए आतिशी ने आज जल संकट से निपटने को उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए हाईलेवल आपातकालीन बैठक बुलाई है. दिल्ली सचिवालय में चल रही इस बैठक में दिल्ली जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगा रही है.
आतिशी ने कहा था कि यमुना नदी में कम पानी छोड़े जाने से लगातार दिल्ली में पानी की कमी हो रही है. आप सरकार ने भाजपा शासित हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है.
दिल्ली में जल सकंट पर कांग्रेस का ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में जल संकट को लेकर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन किया. राजधानी के 280 ब्लॉक में सुबह 10 बजे शुरू हुआ. सिर पर मटके और हाथ में कांग्रेस के झंडे लेकर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार और CM केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में उन्होंने मटकों को जमीन पर पटककर फोड़ दिया.
दिल्ली कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने दिल्ली में गहराए जल सकंट के मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने शहर में पानी की कमी को दूर करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए हैं, जिसके कारण लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे भागना पड़ रहा है.
पानी का उत्पादन दिल्ली में लगातार घट रहा है: आतिशी
आतिशी ने कहा था कि दिल्ली जल संकट से जूझ रही है. यमुना का पानी कम पहुंचने से दिल्ली में लगातार पानी का उत्पादन घट रहा है. आतिशी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यमुना का पानी कम पहुंचने से दिल्ली में लगातार पानी का उत्पादन घट रहा है. सामान्य परिस्थिति में दिल्ली में 1005 एमजीडी पानी का उत्पादन होता है, लेकिन पिछले एक हफ्ते से यह लगातार घट रहा है.”
”उत्पादन कम होने से, दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की कमी है. सभी से अनुरोध है कि पानी का प्रयोग बहुत किफायती तरीके से करें.”
मंत्री ने कुछ आंकड़े साझा करते हुए कहा कि 6 जून को पानी का उत्पादन 1002 एमजीडी था, जो अगले दिन यानी 7 जून को 993 एमजीडी और 8 जून को 990, नौ जून को 978 एमजीडी, 10 जून को 958 एमजीडी, 11 जून को 919, 12 जून को 951 और 13 जून को 939 एमजीडी रह गया.
पानी की बर्बादी रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश
जल बोर्ड के अधिकारियों को आतिशी ने निर्देश दिए हैं कि शहर भर में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और यदि कहीं भी मुख्य पाइपलाइन में कोई रिसाव मिलता है तो उसे तुरंत दूर किया जाए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शहर भर में ADM और SDM की टीमों द्वारा पेट्रोलिंग के जरिए सुनिश्चित कर रही है ताकि पानी भी बर्बादी को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि जल संकट के दौरान दिल्ली को कम पानी मिल रहा है जिससे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उत्पादन घट गया है, इसलिए पानी की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि पाइपलाइन लीकेज से एक बूंद पानी भी बर्बाद न हो. उन्होंने कहा कि साथ ही इस इस बारे में भी प्रयासरत है कि, हिमाचल और हरियाणा से हमें अतिरिक्त पानी मिले क्योंकि अभी की परिस्थिति में दिल्ली को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक