दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दावा किया कि उनके एक करीबी व्यक्ति के माध्यम से भाजपा ने उनसे संपर्क किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए. बकौल आतिशी उसे कहा गया कि यदि वह भाजपा में शामिल नहीं हुईं तो एक महीने में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आप नेता ने यह भी दावा किया कि उनके अलावा सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं भाजपा ने आतिशी से उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा गया जिसने उन्हें ऑफर दिया है.
आतिशी ने कहा, ‘मैं देशभर के लोगों को बताना चाहती हूं कि भाजपा ने मेरे व्यक्तिगत, बहुत करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया. मुझे कहा गया कि मैं भाजपा जॉइन कर लूं, अपना करियर बचा लूं और यदि भाजपा जॉइन नहीं किया तो आने वाले एक महीने में ईडी मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे बताया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा ने मन बना लिया है कि आप और इसके सभी नेताओं को वो कुचलना चाहते हैं.’
आतिशी ने कहा कि पहले आप के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया. अब भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले आप के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करवाना चाहती है. आतिशी ने कहा, ‘वो मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे.’ इस बीच भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनसे किसने संपर्क किया है ताकि उसे पकड़ा जा सके. आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से पहले भी इस तरह के आरोप लगाए गए और भाजपा ने हर बार उसने सबूत की मांग की है.
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने उम्मीद की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट जाएगी. रामलीला मैदान की रैली के बाद अब BJP को लगता है कि आम आदमी पार्टी के टॉप 4 लीडर को गिरफ्तार करना काफी नहीं था, आने वाले समय में अगले बड़े 4 नेताओं को जेल में डाला जाएगा. उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि आने वाले दिनों में मेरे घर, मेरे रिश्तेदारों और करीबियों के घर पर रेड होगी. हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, बीजेपी की धमकी से डरने वाले नहीं है.”
ईडी की ओर से उनके नाम का जिक्र कोर्ट में किए जाने को लेकर जब सवाल किया गया कि क्या उनकी गिरफ्तारी हो सकती है तो आतिशी ने कहा, ‘यह बिलकुल संभव है. ईडी ने कल मेरा और सौरभ का नाम लिया, वह एक ऐसे बयान के आधार पर लिया जो पहले से CBI और ED की चार्जशीट में है. इसलिए इस बयान को उठाया , भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी मजबूती से लड़ रही है तो दूसरी पंक्ति के नेताओं को गिरफ्तार किया जाए.