Leader of Opposition: AAP नेता और दिल्ली (Delhi) की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी. आप विधायक दल की बैठक में रविवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर आतिशी को ये बड़ी जिम्मेदारी दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी हार के बीच आतिशी (Atishi Marlena)अपना सीट बचाने में कामयाब रही.

वे हम पर कीचड़ फेंकते हैं: वामपंथियों पर भड़कीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, बोलीं- मोदी, मेलोनी और ट्रंप जब एकसाथ बोलते हैं तो उनके सीने पर…?

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिश अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगी. पिछली आप सरकार में रकार में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. बतौर मुख्यमंत्री आतिशी के कामकाज के चलते पार्टी के भीतर भी उनका कद बढ़ा है.

‘छोटी फाइल 50 हजार, बड़ी फाइल 2 से 4 लाख…’, ऐसे करते थे बच्चों का सौदा, बच्चा चोर महिला गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे पार्टी के बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आतिशी कालका जी से अपनी सीट बचाने में कामयाब रही थीं. पार्टी के भीतर मजबूत महिला चेहरा होने के नाते बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया.

चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम की जीत को लेकर बाबा महाकाल व सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा अर्चना

आम आदमी पार्टी ने महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने विपक्ष की ओर से महिला चेहरे के रूप में आतिशी को उतारा है. वह कालकजी सीट से विधायक है. भारतीय जनता पार्टी ने शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m