आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के कार्यवाहक सीएम आतिशी(Atishi) ने बीजेपी द्वारा चुनाव के नतीजों के 10 दिन बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं करने पर कहा कि बीजेपी अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का निर्णय नहीं ले पाई है और प्रधानमंत्री जी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं है.

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आए थे और जनता को उम्मीद थी कि 9 तारीख को भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी और 10 तारीख को शपथ ग्रहण होगा, उसके बाद दिल्ली वालों का काम शुरू होगा, लेकिन जनता इंतजार करती रह गई.

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण की आ गई तारीख, रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू, पीएम मोदी-गृह मंत्री शाह समेत बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि बीजेपी को दस दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री पद पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 48 विधायकों का एकमात्र लक्ष्य है दिल्ली की जनता को ठगने और राज्य के धन को लुटने. उनके पास एक भी व्यक्ति नहीं है जिसे वे चुनकर मुख्यमंत्री बना सकें.

‘PM को नहीं है अपने MLA’s पर भरोसा’

साथ ही, आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं है क्योंकि वे जानते हैं कि इनमें से कोई भी विधायक सरकार चलाने के लिए योग्य नहीं है. अगर कोई भी विधायक मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं है तो वे दिल्ली की सरकार कैसे चलाएंगे? उनके पास दिल्लीवासियों के लिए कोई विजन नहीं है.

Kumbh Special Trains: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने 4 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई, जानें रूट और टाइमिंग

8 फरवरी को आए थे नतीजे

बता दें कि हाल ही में दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए हैं. 5 फरवरी को 70 सीटों पर पहली चरण में मतदान हुआ था और 8 फरवरी को नतीजे आए. बीजेपी ने 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत से वापसी की.