दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के 11 दिनों बाद, बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें नवनिर्वाचित विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे. इस बीच, दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद भी BJP के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है.

आतिशी ने कहा, “CM का चेहरा न होने की वजह से दिल्ली BJP विधायक दल की बैठक बार-बार स्थगित की जा रही है. इससे साफ है किअपने 48 विधायकों में से मोदी जी को किसी पर भी भरोसा नहीं है.”

दो दिन पहले, यानी 17 फरवरी को, आतिशी ने कहा था कि दिल्लीवासी 9 फरवरी को बीजेपी मुख्यमंत्री का नाम घोषित करेगी और 10 फरवरी को नया मुख्यमंत्री अपने सहयोगी मंत्री के साथ शपथ लेंगे. लेकिन जनता ने इंतजार किया और बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री का नाम नहीं निकाल पाई है.

रामलीला मैदान में शपथ समारोह के चलते कल इन सड़कों से रहें दूर, बाहर निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के 48 विधायकों में से किसी पर भरोसा नहीं है, या फिर बीजेपी के विधायक दिल्ली सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखते हैं. चुनाव के तुरंत बाद साफ हो गया कि बीजेपी सरकार चलाना नहीं जानती है. दिल्ली के लिए BJP के पास कोई विजन और प्लान नहीं है.

Delhi New CM: पीएम मोदी आज चुनेंगे दिल्ली का सीएम, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला, इधर हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी

खुद की चिंता करें आतिशी- हरीश खुराना

बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक हरीश खुराना ने कार्यवाहक सीएम आतिशी के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “बीजेपी बहुत जल्द अपने सीएम का ऐलान करेगी. आतिशी ये बताएं कि इस बार दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता कौन होगा? क्या केजरीवाल आतिशी को नेता विपक्ष बनाएंगे? हम दिल्ली की जनता को एक अच्छा कैबिनेट देंगे.”

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक