दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी ने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल की इस पद पर दोबारा वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करेंगी.

अपनी पहली प्रतिक्रिया में आतिशी ने खुशी से ज्यादा इस बात का दुख जाहिर किया कि केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी भी साफ झलक रही थी.

विधायक दल की बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मुझे विधायक बनाया, फिर मंत्री बनाया और आज मुझे मुख्यमंत्री बनने की ज़िम्मेदारी दे रहे हैं. आज दुख भी मेरे मन में है क्योंकि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं. दिल्ली के लोगों का बेटा और एक ही मुख्यमंत्री है वो है अरविंद केजरीवाल. BJP ने ईमानदार आदमी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.”

आतिशी को सीएम बनाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- जिसके पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की, उसे ही बना दिया मुख्यमंत्री- Swati Maliwal On Delhi CM Atishi

आतिशी ने दिल्ली के विधायकों और जनता से अपील की कोई उन्हें बधाई ना दे और ना ही कोई माला पहनाए. आम आदमी पार्टी के बाद खुद आतिशी ने भी साफ किया कि वह इस सरकार के कार्यकाल के पूरा होने तक ही मुख्यमंत्री रहेंगी और नए चुनाव के बाद यदि पार्टी के पक्ष में जनादेश आता है तो केजरीवाल ही मुख्यमंत्री होंगे.

दिल्ली की नई सीएम का विवादों से है पुराना नाता, सरनेम को लेकर खूब बटोरी थी सुर्खियां, सिंह के बाद मार्लेना और अब सिर्फ आतिशी, आखिर क्या है इनकी जाति?- Atishi Caste Controversy

आज शाम 4 बजे तक केजरीवाल दे देंगे इस्तीफा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा देने LG के पास जाएंगे और उसके बाद नई सरकार बनाने की दावेदारी विधायक मंडल की तरफ से प्रस्तुत की जाएगी. नई सरकार के गठन के लिए आज की दावेदारी पेश की जाएगी. बता दें कि आतिशी दिल्ली की तीसरी CM होंगी.