दिल्ली में राजनीतिक बदलाव के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. बीजेपी पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर रही है, जबकि AAP नई सरकार के कार्यकाल की आलोचना कर रही है. पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने घर में बिजली कटने की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अब तो मेरे अपने घर में भी बिजली नहीं है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने निवास पर बिजली कटने की सूचना देते हुए कहा, “मैं पहले दूसरों के पावर कट के ट्वीट साझा कर रही थी, लेकिन अब मेरे अपने घर में भी बिजली चली गई है.”

आतिशी द्वारा तस्वीर को ‘X’ पर साझा करते ही लोगों के मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं. अंशव जैन ने टिप्पणी की, “आप क्या कह रही हैं, हमारे यहां तो अभी तक कोई पावर कट नहीं हुआ.” एक अन्य यूजर ने कहा, “बधाई हो, आपको वही अनुभव करना पड़ेगा जो आप दूसरों के साथ करते हैं.” इसी क्रम में पद्मनाभ प्रधानी ने पूछा, “क्या आपके घर में इनवर्टर नहीं है?”

अमर दीप मिश्रा ने लिखा, “जब से बीजेपी आई है, मेरे घर में बिजली नहीं गई. आपने पानी के लिए बहुत रुलाया.” संदीप नामक एक यूजर ने सुझाव दिया, “शायद आपने बिजली का बिल नहीं भरा होगा.” एक अन्य व्यक्ति ने आतिशी के कमेंट पर तंज करते हुए कहा, “फ्यूज चेक कीजिए, मैडम.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “मैडम, बल्ब फ्यूज हो गया होगा, आपके पड़ोस में तो लाइट आ रही है.”

आधी रात को सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने सड़कों पर उतरीं CM रेखा गुप्ता; दिल्ली को करेंगे गड्ढ़ा मुक्त…

‘दिल्ली में बढ़ गई बिजली कटौती’

आम आदमी पार्टी (AAP) पावर कट के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को लगातार निशाने पर ले रही है. पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सोमवार को दिल्ली में बयान देते हुए कहा कि फरवरी में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी के शासन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली कटौती में वृद्धि हुई है.

आतिशी ने बताया कि “AAP पार्टी के सत्ता में आने से पहले, राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती एक सामान्य स्थिति थी. उस समय हर घर में इन्वर्टर की आवश्यकता होती थी, लेकिन फरवरी 2015 में अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद, बिजली कटौती एक अतीत की बात बन गई.”

दिल्ली में आज से पानी और सीवर का नया कनेक्शन हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े रेट

10 सालों से बेकार पड़े थे इनवर्टरः आतिशी

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली में बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दिल्लीवासियों को आंकड़ों की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे जानते हैं कि पिछले एक दशक से उनके इनवर्टर निष्क्रिय रहे हैं और उन्हें बैटरी बदलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ी. हालांकि, बीजेपी की सरकार बनने के बाद से राजधानी में बिजली कटौती में वृद्धि हुई है.

आतिशी ने बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में बिजली कटौती नहीं हुई, लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद एक महीने के भीतर ही यह समस्या फिर से उत्पन्न हो गई. इसका स्पष्ट अर्थ है कि बीजेपी को शासन चलाने की कला नहीं आती. उनके पास न तो दिल्लीवासियों की सेवा करने की इच्छाशक्ति है और न ही इस कार्य को करने की कोई क्षमता.

आतिशी के आरोप पर BJP का पलटवार

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि निरंतर बिजली आपूर्ति किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसे असाधारण उपलब्धि नहीं माना जाना चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के शासनकाल में बिजली खरीद और आपूर्ति में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

वीरेंद्र सचदेवा ने उल्लेख किया कि मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, वडोदरा, बेंगलुरु और बीजेपी द्वारा शासित अन्य राज्यों में पहले से ही निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है. उत्तर प्रदेश को 2017-18 तक खराब बिजली उत्पादन और आपूर्ति वाले राज्य के रूप में देखा जाता था, लेकिन आज यह बिजली की उत्कृष्ट आपूर्ति से रोशन हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि वह पूरे 24 घंटे बिजली प्रदान करे, यह जनता पर कोई एहसान नहीं है.