रिया डि जनेरो (ब्राजील)। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में बड़ा नाम होने के बाद भी अर्जेन्टीना को बड़ा खिताब नहीं दिला पाने का ताना झेल रहे लियोनल मेसी ने आखिरकार अपने देश की बड़ी जीत दिला ही दी. रिया डि जनेरो में खेले गए खिताबी मुकाबले में अर्जेन्टीना ने ब्राजील को 1-0 से पराजित कर कोपा अमेरिका चैंपियन बन गई.
अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच खेला गया कोपा अमेरिका का फाइनल का मुकाबला बड़ा कड़ा रहा. शुरुआती दौर में ही अर्जेंटीना की ओर से स्टार स्ट्राइकर डि मारिया ने गोल दागकर टीम को जो बढ़त दिलाई वह अंत तक कायम रही. एक गोल से पिछड़ने के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना पर लगातार हमला करते रहे, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए और आखिरकार मैच के साथ खिताब भी गंवा बैठे.
Messi is tossed in the air by his Argentina teammates.
It means everything ❤️pic.twitter.com/cIMJahlCAQ
— ESPN India (@ESPNIndia) July 11, 2021
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : फर्जी दस्तावेज से हासिल किया IAS अवार्ड, नगरीय प्रशासन विभाग का अपर आयुक्त गिरफ्तार
लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की यह पहली बड़ी जीत है. इससे पहले अर्जेंटीना की टीम 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी, लेकिन जर्मनी ने मेसी का सपना तोड़ दिया था. इसके बाद मेसी इतने टूट गए थे कि उन्होंने खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. हालांकि, फैंस की डिमांड पर अपना फैसला वापस लिया और फिर मैदान में जोश के साथ उतरे और अब कोपा अमेरिका का खिताब अर्जेंटीना को दिला दिया है.