![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पकड़े गए एटीएम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के तार अब अन्य राज्यों से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके तहत पुलिस मध्य प्रदेश के सात कई राज्यों के साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क करने में जुटी हुई है। वहीं दो अन्य और शिकायतकर्ताओं द्वारा भी पुलिस को शिकायत की गई है।
लसूड़िया पुलिस द्वारा पिछले दिनों एटीएम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले नागेंद्र और सतना का रहने वाले रामलोचन नमक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 57 एटीएम कार्ड बरामद किए गए थे। इन एटीएम कार्ड को लेकर पुलिस द्वारा बैंक से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिरा डेढ़ साल का मासूम: अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, घर में पसरा मातम
वहीं दूसरी ओर दो अन्य शिकायतकर्ता भी पुलिस तक पहुंच चुके हैं। जिनमें से एक शिकायतकर्ता लसूड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसके एटीएम से 10 हजार निकले। वहीं दूसरा धार जिले के पीतमपुर का रहने वाला फरियादी व्यक्ति है। सोशल मीडिया के माध्यम से फैली खबरों के आधार पर भोपाल से भी पुलिस तक शिकायतें पहुंच रही हैं। पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश बिहार और अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। ताकि उनके पास जो कार्ड मिले हैं उसकी डिटेल निकाली जा सके। और इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है। तमाम पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक