ATM Cash Withdrawal: बैंक ने खास कार्ड और एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक एटीएम मशीन, ऑनलाइन और पीओएस से पैसे निकालने की सीमा तक जा सकता है. केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि अब ग्राहक पहले से ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं.
केनरा बैंक ने एटीएम से नकद निकासी, प्वाइंट ऑफ सेल और ई-कॉमर्स ऋणों के लिए आपके दैनिक प्राथमिक कार्ड खाते की सीमा में संशोधन की घोषणा की है.
कितनी है दैनिक सीमा
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, क्लासिक एसआईपी कार्ड के लिए डेली एटीएम कैश विड्रॉल कैप को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 रुपए कर दिया गया है. इन कार्डों के लिए PoS की सीमा वर्तमान सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए प्रति दिन कर दी गई है. एनएफसी के लिए, बैंक ने किसी राशि की पहचान नहीं की है. यह पहले की तरह 25 हजार रुपए है.
सीमा निर्धारित करने की सुविधा
केनरा बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, जारी किए गए डिफॉल्ट कार्ड केवल एटीएम और पीओएस पर घरेलू उपयोग के लिए हैं. कार्ड जारी करते समय इंटरनेशनल, ऑनलाइन और ई-कॉमर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ग्राहकों को एटीएम, शाखा, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, आईवीआरएस के माध्यम से कार्ड को चैनल-वार सक्रिय या निष्क्रिय करने और सीमा निर्धारित करने की सुविधा दी जाती है.