ATM Charges Latest Update: अब लोगों के लिए एटीएम से पैसे निकालना महंगा होने वाला है, क्योंकि आरबीआई ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है, यानी अब से एटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को लिमिट से ज्यादा एटीएम ट्रांजेक्शन करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा. आरबीआई का यह फैसला 1 मई 2025 से लागू होगा, जिसके बाद लोगों के लिए एटीएम का इस्तेमाल महंगा हो जाएगा.

आपको बता दें कि एटीएम इंटरचेंज फीस वह चार्ज है जो बैंक ग्राहकों से तब वसूलता है, जब वे एटीएम से पैसे निकालने या एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. खास तौर पर यह चार्ज तब लागू होता है जब ग्राहक बैंक की लिमिट से ज्यादा बार दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं.

कितनी बढ़ी है एटीएम इंटरचेंज फीस ?

पहले एटीएम इंटरचेंज फीस हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपये लगती थी. अब यह फीस 2 रुपये बढ़ाकर 19 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दी गई है. वहीं, नॉन-कैश ट्रांजेक्शन, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट जैसी एटीएम सेवाओं पर पहले 6 रुपये लगते थे. अब इसे बढ़ाकर 7 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया जाएगा.

एटीएम फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट कितनी है ?

एटीएम फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट की बात करें तो फिलहाल बैंक के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. यह लिमिट सिर्फ मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद पर लागू है. अन्य शहरों में यह लिमिट 5 फ्री ट्रांजैक्शन की है.

वहीं अगर किसी का एटीएम ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो उसे वैध एटीएम ट्रांजैक्शन नहीं माना जाएगा, यानी अगर किसी का फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो ग्राहक का एटीएम फ्री ट्रांजैक्शन कम नहीं होगा.