शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. एटीएम क्लोंनिग करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से क्लोनिंग उपकरण समेत लैपटाप, स्कीमर डिवाइस, लो एवं मोबाईल फोन, कार समेत नगदी बरामद किये गए. जीपीएस एवं गूगल मैप से एसबीआई एटीएम बूथ की पहचान करते थे.
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी देवलाल पासवान 7 दिसंबर को दयालबंद स्थित प्रयाग डेंटल कालेज के पास लगे एटीएम से रुपए निकालने गए थे, लेकिन रुपए नहीं निकला. तब वहां खड़े दो लड़कों ने 5000 रुपये निकाल कर दिया. इसके बाद वह बूथ से बाहर आ गया. 10 दिसंबर को एक बार फिर एटीएम गया तो रुपए नहीं निकला. बैंक जाकर पता किया तो खाते में बैलेंस नहीं होने की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाईन में 35 हजार 5 सौ रुप फर्जी तरीके से आरहण करने की शिकायत दर्ज कराई.
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एटीएम बूथ के चयन के लिए जिस भी शहर में जाते थे, वहां गूगल मैप के माध्यम से नजदीकी एटीएम बूथ की जानकारी हासिल कर नेविगेट कर सीधे पहुंचते थे. गार्ड होने की दशा में दूसरे एसबीआई एटीएम में जाते थे. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी श्रीकांत सिंह 2011 में अपने-अपने साथियों के साथ ATM कार्ड बदल कर धोखे से राशि आहरित करने जुर्म में पटना बिहार में गिरफ्तार हो चुका है.
आरोपियों के पास से मिले 60 से अधिक ATM कार्ड जिसमें अधिकांश क्लोन कर तैयार किये गये है उसके संबंध में बैकों से संपर्क कर कार्ड धारको के संबंध में जानकारी हासिल कि जा रही है. जिससे संबंधित कार्ड धारको को सूचित किया जा सके.
इस शातिर एटीएम क्लोनिंग गिरोह का पर्दाफाश एसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में सिविल लाईन थाना प्रभारी कलीम खान,सायबर सेल प्रभाकर तिवारी, उपनिरीक्षक शंकर गोस्वामी, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, राहुल सिंह, सउनि अवधेश सिंह, मनोज बघेल, विकाश राम, मुकेश वर्मा, राकेश बंजारे की भूमिका सराहनीय रही.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1. ओंकार सिंह पिता रामाशीष सिंह (36 वर्ष) निवासी आस्था स्पेस टाउन गिमना रोड मांगो जमशेदपुर (झारखण्ड).
2. सिशंत कुमार सिंह पिता रामाशीष (31 वर्ष) निवासी ग्राम धनगांव थाना फतेहपुर जिला गया बिहार.
3. राकेश रंजन सिंह पिता रामाशीष सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी C-15 गौरसिटी नोएडा CGB नगर दिल्ली. PA- प्लाट नं. 14 कल्याणपुर मुंगेर (बिहार).
4. राजीव रंजन सिंह पिता गोपाल कश्या सिंह (36 वर्ष) निवासी बिरवाल कालोनी बेकारबंध धनबाद (झारखण्ड).
5. सूरज कुमार सिंह पिता शैलेन्दर सिंह (28 वर्ष) निवासी रामगढ जमूरिया बाजार स्याल थाना गुरकुण्डा.