अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के सिमगा में पिछले दिनों एटीएम से लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस ने एटीएम चोरी के आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज डॉ आनंद छाबड़ा ने आज मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह हरियाणा मेवात से आकर वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस महानिरीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि 19 जुलाई रविवार देर रात को सिमगा पुराने बस स्टैंड के पास एसबीआई एटीएम में चोरों ने धावा बोला था. एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए निकालकर फरार हो गए थे. सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो मौके पर पुलिस पहुंचे. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी का जांच किया. इससे पता चला कि आरोपी देर रात कार से पहुंचे थे. और गैस कटर से एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी के अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू की. जिसके बाद गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली.

पुलिस ने आरोपियों से 22 लाख 50 हजार रूपए बरामद किया है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, सात चाकू सहित अन्य औजार बरामद हुआ है. वहीं पुलिस महानिदेशक ने मामला सुलझाने वाली टीम को 50 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है.

मामले की खुलासा करने के दौरान एसपी आई के ऐलेसेला, एएसपी निवेदिता पाल सहित आला अधिकारी मौजूद थे.