रायपुर. एटीएम के जरिए लोगों को ठगने वाले अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के सदस्य को रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में पूरे देश में प्रसिद्ध झारखंड के जामतड़ा जिले के करमाताड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मामले में एक आरोपी भागने में सफल रहा.
पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली में एटीएम के जरिए ठगी के मामले में धारा 420,34 भादवि के तहत पंजीबद्ध अपराध में पूर्व में हरियाणा के गोहाना से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, इस दरम्यान गिरोह के मास्टर माइंड महबूब आलम के झारखण्ड के जामताड़ा जिले के अन्तर्गत करमाताड़ थाना क्षेत्र में देखे जाने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ एच शेख को प्राप्त हुई, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) विजय अग्रवाल व उप पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रवीण चन्द्र राय के नेतृत्व में सायबर सेल एवं कोतवाली थाने की टीम जामताड़ा भेजी गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा से बातचीत कर थाना करमाताड़ से बल प्राप्त कर महबूब आलम के सुगापहाड़ी स्थित मकान में दबिश दी. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर महबूब आलम छत से कूदकर फरार हो गया, लेकिन इस कार्य में सहयोग करने वाला उसके भाई सरफराज अंसारी पिता युसुफ अंसारी (19 वर्ष) को पकड़कर पुलिस बिलासपुर लाई है. आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया. फरार महबूब आलम एवं उसके गिरोह के सदस्यों जो झारखण्ड के गिरीडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा एवं पश्चिम बंगाल वर्धमान एवं आसनसोल के कई सदस्य के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त हुई है.