कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर एटीएम मशीन को निशाना बनाया गया है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि बदमाश ने पुलिस स्टेशन की चंद कदमों की दूरी पर एटीएम तोड़कर रुपए लूटने का प्रयास किया है। मामला ग्वालियर के डबरा सिटी थाना क्षेत्र से सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए नकाबपोश बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू हो गई है। 

प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर खाक, बाल-बाल बचा परिवार

दरअसल ग्वालियर जिले के डबरा सिटी थाना क्षेत्र में बीती रात नकाबपोश बदमाश ने इंडियन बैंक के एटीएम के साथ ही HDFC बैंक ATM को तोड़कर रुपए लूटने का प्रयास किया। बदमाश एटीएम तोड़ने में तो कामयाब हुआ लेकिन उसमें रखे रुपए लूटने से पहले ही एटीएम का अलार्म बजने पर वो मौके से भाग खड़ा हुआ।  बदमाश की एटीएम लूटने की यह करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। 

हड़ताल के नाम पर ऑटो-टेंपो संघ की गुंडागर्दी: टेंपो और ऑटो की निकाली हवा, सवारियों को हो रही परेशानी, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े   

इधर बैंक प्रबंधन बलवीर सिंह यादव की शिकायत पर डबरा सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ एटीएम लूटने के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है गौरतलब है कि ग्वालियर शहर के साथ ही आसपास के इलाकों में बीते लंबे समय से एटीएम लूटने की वारदातों में मेवाती गैंग का हाथ सामने आया है। ऐसे में पुलिस लोकल लेवल के साथ ही इस गैंग के हाथ होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बदमाश की तलाश में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus