कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बैंक के दो एटीएम मशीन लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य आरोपी आरिफ को मेरठ, उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

पूछताछ में पुलिस को सुराग मिला

दरअसल गोसलपुर में दो ATM लूटने का प्रयास किया गया था। कटनी में बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह ने ही वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की तलाश में जबलपुर पुलिस उत्तरप्रदेश पहुंची। कटनी में पकड़े गए गिरोह के एक सदस्य से पूछताछ में पुलिस को सुराग मिला था।

दिल्ली में एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठकः दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं के सामने रखा प्रेजेंटेशन, 

दो एटीएम मशीन लूटने का प्रयास

आरोपी भावनपुर मेरठ निवासी आरिफ उर्फ बाटू को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरोह के चार साथियों के साथ मिलकर एटीएम लूट का प्रयास कर रहे थे। 4 दिसम्बर की रात गोसलपुर थाना क्षेत्र के दो एटीएम मशीन लूटने का प्रयास हुआ था।

कड़ाके की ठंड में पार्षदों का जल सत्याग्रहः पिछले 33 दिनों से धरने पर बैठे, ये हैं उनकी मांगे

लोडिंग वाहन भी चोरी का निकला

आरोपी लोडिंग वाहन लेकर एटीएम लूटने पहुंचे थे। ग्रामीणों के जाग जाने से आरोपी लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने वारदात के पहले लोडिंग वाहन भी चोरी किया था।

जिला अस्पताल के गेट पर शर्मनाक तस्वीरः सड़क हादसे में घायल की पत्नी से एंबुलेंस धुलवाने का वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H