मुजफ्फरपुर। बुधवार की रात को तुर्की थाना क्षेत्र के कुढ़नी ब्लॉक गेट के पास स्थित इंडिया-1 बैंक के ATM में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ATM को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 2 लाख 3 हजार रुपये चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। चोरों ने न सिर्फ कैश चोरी किया, बल्कि ATM के अंदर लगे कैश बॉक्स को भी ले उड़ा। यह घटना गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

CCTV फुटेज में दिखा अपराधियों का चेहरा

घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपराधियों की गतिविधियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। वीडियो में रात के 2:32 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार अपराधी ATM तक पहुंचते हैं। एक अपराधी गाड़ी से बाहर निकलता है, और ब्लू रंग का टी-शर्ट, ब्लू रंग की टोपी और गेरूआ रंग के गमछे से अपने चेहरे को ढककर ATM के पास पहुंचता है। इसके बाद वह ATM पर स्प्रे मारे और दूसरे CCTV कैमरे का तार काट देता है। फिर गैस कटर से ATM को काटकर कैश लेकर फरार हो जाता है।

पुलिस की जांच और सुराग

ग्रामीण एसपी, राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो में थे और गैस कटर का इस्तेमाल करके ATM काटकर पैसे चुराए। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ATM में कुल 2 लाख 3 हजार रुपये थे, जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

बाहरी गिरोह पर शक, पुलिस को मिले सुराग

पुलिस को इस वारदात को लेकर संदेह है कि इसे किसी पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि अपराधी किसी कंटेनर में स्कॉर्पियो छिपाकर शहर में प्रवेश करते हैं और रात के अंधेरे में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने इसी पैटर्न का पालन करते हुए कुढ़नी में भी ATM चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जैसा कि मार्च महीने में एक अन्य ATM चोरी के मामले में हुआ था, जहां बदमाशों ने पहले CCTV पर स्प्रे मारा था और फिर ATM काटकर पैसे चोरी किए थे।

गोपालगंज और बीबीगंज में भी हुईं घटनाएं

पुलिस को इस गिरोह के मूवमेंट और लोकेशन से जुड़े अहम सुराग भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार, गोपालगंज जिले में भी इसी तरह की एक लूट की घटना हुई थी। तुर्की, बीबीगंज और गोपालगंज में हुई इस तरह की घटनाओं को जोड़कर पुलिस अब एक संयुक्त जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह का पता चल जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकेगा। यह घटना मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है, और पुलिस पूरी ताकत से आरोपियों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।