पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के नाम पर बड़ा खेल खेला गया. जिला दफ्तर में सीधे संपर्क कर शिक्षकों ने मनपसंद स्थान पर अपनी नियुक्ति करवा ली. बीईओ की सूची को अनदेखी कर अपनी मनमर्जी से सूची जारी करने वाले डीईओ ने मंत्री से शिकायत के बाद अपना सुर बदला है.

ग्रामीण अंचलों में भी प्राइवेट अंग्रेजी स्कूलों के तर्ज पर कक्षा 1 से 12 तक नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल संचालन की योजना लागू किया. संचालन के लिए अलग से मद जारी किया गया. अध्यापन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के साथ संविदा नियुक्ति का प्रावधान है. लेकिन प्रतिनियुक्ति के नाम पर गरियाबंद जिले में चले खेल का बुधवार को पहली बार पहुंचे प्रभारी मंत्री के सामने स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुलासा किया. मंत्री ने कलेक्टर को तत्काल निर्देशित कर सूची नियमानुसार बनाने कहा, जिसके बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

डीईओ ने मनमाफिक बनाई सूची

5 जुलाई से जिले के 5 विकासखण्ड के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के लिए प्रतिनियुक्ति सूची जारी किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा विवाद मैनपुर को लेकर है. यहां के स्कूलों में 37 शिक्षकों के नाम अतिशेष में थे, इन्हीं में से प्रतिनियुक्ति करने की अनुशंसा मैनपुर बीईओ आरआर ध्रुव ने कर जिला कार्यालय को सूची भेजी थी. लेकिन बीईओ की सूची को दरकिनार कर डीईओ कार्यालय ने अपनी अलग सूची बनाकर आदेश जारी कर दिया. आदेश जारी होने के बाद बीईओ को भनक लगी. ऐसा ही फिंगेश्वर व छुरा बीईओ की सूची के साथ भी किया गया.

शिक्षकों ने जिला कार्यालय से जमाई सेटिंग

प्रतिनियुक्ति में ब्लॉक के शिक्षक को उसी ब्लॉक के स्कूलों में नियुक्त करना था, लेकिन दूरस्थ स्कूलों में पदस्थ पहुंच वाले शिक्षकों ने जिला कार्यालय में सीधी सेटिंग जमा कर मनपसंद स्थानों पर प्रतिनियुक्ति करवा ली. मैनपुर बालक स्कूल की कल्याणी साहू को फिंगेश्वर, मैनपुर ब्लॉक के झरियाबहारा हायरसेकंडरी की शिप्रा लाल को छुरा, लाटापारा हाईस्कूल के कमलेश असरानी, धुरुवागुड़ी हाईस्कूल के व्याख्याता शेष नारायण ताम्रकार, मूचबहाल की व्याख्याता रमा लक्ष्मी, तेतलखूटी की कोमल शर्मा, घुमरापदर संस्कृत शिक्षक दीपक सोनी के लिए गरियाबन्द अंग्रेजी स्कूल के लिए प्रतिनियुक्ति आदेश निकाला गया.

वहीं इन्दागांव के एकल शिक्षक स्कूल की रोली शर्मा को मैनपुर में लाने के बाद स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है. मैनपुर के अंग्रेजी स्कूल में पदस्थ 3 शिक्षकों को आत्मानन्द अंग्रेजी में भेजे जाने के बाद अंग्रेजी हिंदी संयुक्त रूप से चलने वाले यह प्राथमिक शाला भी शिक्षक विहीन हो गया है.

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : सरकार के खिलाफ षडयंत्र, IPS जीपी सिंह पर राजद्रोह का मामला दर्ज

मापदंड को पूरा नहीं करते अधिकांश शिक्षक

नियानुसार आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में नियुक्ति के लिए अंग्रेजी माध्यम या फिर विषय शिक्षक का अपने विषय में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है, जिससे सीबीएससी पैटर्न से होने वाली पढ़ाई ठीक से करा सकेगा. लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी सूची में अंग्रेजी माध्यम में आध्यापन की दक्षता का भी परीक्षण नहीं किया गया है. 26 स्टाफ के सेटअप में 21 शिक्षकों के है, इनमें से ज्यादातर अंग्रेजी माध्यम के अध्यापन योग्य नहीं है.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

आपत्ति आएगी तो बदल देंगे शिक्षक

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल टांडे ने का कहना है कि जहां-जहां से भी सूची को लेकर आपत्ति है, वहां शिक्षकों को बदला जाएगा. सभी बीईओ से लिस्ट मंगवा कर ही आदेश जारी किया गया था. दूसरे ब्लॉक भेजने को कोई मनाही नहीं थी. वैसे भी अभी पढ़ाई हो नहीं रही है. संविदा भर्ती के विषय में उच्च अधिकारी से रायसुमारी की गई थी. फिलहाल, प्रतिनियुक्ति करने ही कहा गया था इसलिए प्रतिनियुक्ति की गई है.