रिपोर्ट कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत रसूलपुर सलीम में तीन लोगों ने पिता पुत्र को मार कर घायल कर दिया। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। पुत्र राजीव रंजन ने बताया अहियापुर थाना में आवेदन दे रहे हैं। आवेदन के अनुसार मेरे घर के बगल के कुंदन कुमार सिंह छोटू कुमार सिंह सहित तीन लोगों ने मेरे पिता राधेश्याम सिंह और भाई चंद्रमणि कुमार के ऊपर लाठी डंडा रोड से हमला कर घायल कर दिया। पिताजी का सर फट गया और भाई का बाया हाथ टूट गया। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में चल रहा है।

जल्द कार्रवाई की जाए

थाना प्रभारी से शिकायत किए हैं की दबंगई में मेरे घर के ऊपर हमला कर मेरे पिताजी और भाई को मार के घायल कर दिया जल्द कार्रवाई की जाए। घटना के संबंध में घायल परिवार के सदस्य राजीव रंजन ने अहियापुर थाना में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके घर के बगल के ही रहने वाले कुंदन कुमार सिंह, छोटू कुमार सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उनके पिता राधेश्याम सिंह और भाई चंद्रमणि कुमार पर अचानक हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में उनके पिता का सिर फट गया, जबकि भाई का बायां हाथ टूट गया।

इलाके में दहशत

राजीव रंजन ने पुलिस को बताया कि यह हमला पूरी तरह से दबंगई का परिणाम है। उनका कहना है कि हमलावर लंबे समय से इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं और विरोध करने वालों को अक्सर परेशान करते हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।

मामले की छानबीन शुरू

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

घटना से पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो हालात बिगड़ सकते हैं। वहीं, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती राधेश्याम सिंह और चंद्रमणि कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि दोनों खतरे से बाहर हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें