दिल्ली. 1 अक्टूबर से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एटीएम सेवा बंद करने जा रहा है. इस बारे में बैंक ने कहा कि अब उसके ज्यादा एटीएम ग्राहक नहीं हैं जो ग्राहक का इस्तेमाल कर रहे हों इसलिए उसके लिए इन्हें चलाना फायदे की बात नहीं है. बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिन जनरेशन, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी आदि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी.
इसे भी पढ़ें – IPL से बाहर हुए मास्टर ब्लास्टर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, ये खिलाड़ी MI में हुआ शामिल …
अब क्या होगा विकल्प?
बता दें कि बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों को अन्य बैंकों के एटीएम सेवा में अपने डेबिट कार्ड उपयोग करने का विकल्प देगा. बैंक ने ग्राहकों को अपने संदेश में कहा, आप अपनी आवश्यकताओं के लिए कैश विड्रॉल किसी अन्य बैंक के एटीएम पर अपने सूर्योदय बैंक के एटीएम/डेबिट कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं. इसके लिए उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
इसे भी पड़ें- Bank Holiday List : अक्टूबर महीने में रहेगी छुट्टियों की भरमार, जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक …
क्या कहा एमडी ने?
मीडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के एमडी सूर्योदय आर भास्कर बाबू ने कहा, ‘हमें यह लगा कि अब हमारे ज्यादा ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे. हम इसे मुनाफे का सौदा नहीं बना पा रहे. इसलिए हमने यह तय किया कि इन मशीनों को चलाते रहने की बजाय ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाए.’
गौरतलब है कि इस साल 30 जून तक, सूर्योदय बैंक के पास कुल 555 बैंकिंग आउटलेट थे, जिनमें से 97 लायबिलिटी फोकस आउटलेट थे और कुल कर्मचारियों की संख्या 5,072 थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक