स्वतंत्रता दिवस पर ATS ने आतंकी साजिश का खुलास किया है. इसको लेकर यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है. प्रदेश भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. संदिग्ध स्थानों पर तलाशी की जा रही है. पुलिस तिरंगा यात्राओं पर विशेष निगरानी कर रही है.
दरअसल, ATS ने 3 अगस्त को गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी अहमद रजा से पूछताछ में कई बातें मालूम हुईं. आतंकी की निशानदेही पर ATS ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ आतंकी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पाकिस्तान में बैठे कई दहशतगर्दों के साथ संपर्क में था.
प्रदेश भर में सुरक्षा के लिहाज से ATS कमांडो, PAC और केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जा रहे हैं. 238 कंपनी PAC, 3 कंपनी राज्य आपदा मोचन बल की कंपनी, 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती होगी. डीजीपी मुख्यालय से होटल, सराय, धर्मशाला, लाज व तिरंगा यात्रा रूट पर विशेष चौकसी बरतने व संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: गुड्डू मुस्लिम भगौड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस
डीजीपी विजय कुमार ने लखनऊ सहित सभी जिलों के SSP, SP को चाक-चौबंद सुरक्षा के निर्देश जारी किए हैं. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. सभी जिलों को डीएम व एसपी को प्रशासन द्वारा अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया गया है.
ATS ने बताया कि अहमद रजा अपने साथी के साथ मिलकर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उसने आतंकी वारदात के लिए एक पिस्टल भी खरीदी थी, जिसे मुरादाबाद में गांव के पास छिपाकर रखा है. एटीएस की टीम शुक्रवार को अहमद रजा की निशानदेही पर 1 पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पिस्टल पर ऑटोमेटिक पिस्टल मेड इन यूएसए लिखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी नारायण के बयान पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई, कही ये बात…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक