लखनऊ. उत्तर प्रदेश का आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पुलिस कांस्टेबलों पर हमले की घटना की जांच करेगा. एटीएस जवानों की टीम गोरखपुर पहुंच गई है.
बता दें कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में रविवार रात एक शख्स ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. धारदार हथियार से लैस होकर उसने दो कांस्टेबलों पर हमला कर दिया, जिन्होंने उसे रोकने की कोशिश की. वह घटना के दौरान ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगा रहा था. अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में पहचाने जाने वाले हमलावर ने काबू पाने से पहले लगभग दस मिनट तक मंदिर में सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया.
इसे भी पढ़ें – UP News: गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी (महंत) हैं और यहां उनका निजी आवास है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की. गोरखपुर जोन के एडिशनल डीजी अखिल कुमार ने कहा, “आरोपी ने धारदार हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारे दो कांस्टेबल घायल हो गए.” एडीजी ने कहा कि घटना में आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है.