लखनऊ. पूर्व सांसद अतीक अहमद की लखनऊ के गोमतीनगर, विजयंत खंड और बीबीडी इलाके में करीब 34 करोड़ रुपए की संपत्ति शनिवार शाम को कुर्क कर दी. कुर्की से पहले पुलिस ने मुनादी भी करवाई. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

बता दें कि पिछले महीने फैजुल्लागंज में आठ करोड़ के अतीक के बंगले को कुर्क किया गया था. यह बंगला उसकी पत्नी के नाम था. गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद की संपत्ति का ब्योरा पुलिस ने तैयार किया था. फैजुल्लागंज के अलावा गोमतीनगर के विजयंत खण्ड में 3500 वर्ग फुट का फ्लैट और बीबीडी थाना क्षेत्र के भैसोरा में 30 करोड़ रुपए की व्यवसायिक संपत्ति चिह्नित की गई थी. विजयंत खंड वाले फ्लैट की कीमत करीब चार करोड़ रुपए बताई गई है.

इसे भी पढ़ें – सलमान लेता है ड्रग्स, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेस का भगवान ही मालिक, रामदेव ने बॉलीवुड सितारों पर साधा निशाना, इस्लाम को लेकर भी कही ये बड़ी बात…

भैसोरा में दो संपत्ति थी. इस कार्रवाई के लिए प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को लखनऊ पुलिस से फोर्स मांगी थी. शनिवार को प्रयागराज के सिविल लाइन सीओ एनएन सिंह, धूमनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, एसओ पुरामुफ्ती, एसडीएम सदर, विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर राम सिंह, इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल श्रीवास्तव समेत भारी पुलिस विजयंतखण्ड पहुंची थी.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक