Bihar News: रोहतास जिले में मुरादाबाद में एक वांरटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. इसमें एक महिला एवं एक पुरुष पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों घायल पुलिसकर्मियों का फिलहाल सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति बेहतर है. घटना मंगलवार देर रात सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जाती है.
नामजद प्राथमिकी दर्ज
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मुरादाबाद गांव में छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके कारण पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा और इस हमले में एक महिला समेत 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने पत्थरबाजी को लेकर लगभग 20 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.
पुलिस टीम पर हमला
मामले में सासाराम मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार की रात मुरादाबाद गांव में कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया है. इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पर हुए हमले को लेकर कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति ने पत्नी को दूसरे मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें