पटना. पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर हुए हमले के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला एक “हत्या की साजिश” है और इसे लोकतंत्र का अपमान बताया.
क्या कहा गिरिराज सिंह ने?
गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और लोकतंत्र को गाली देने वाले INDI गठबंधन की जुबान आज क्यों बंद हो गई है? ये लोकतंत्र का कौनसा मॉडल है? कोई सेवा भाव से बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने जाता है और आप उसकी हत्या की साजिश रचते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसी मुख्यमंत्री को लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता. इसे अहंकार कहा जाएगा, उन्हें लोकतंत्र में विश्वास न रखने वाला कहा जाएगा. हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. देखते हैं वे कितने लोगों की हत्या करवाती हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा में सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे बीजेपी नेताओं पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहा था तभी अचानक पथराव शुरू हो गया. हमले में मालदा नॉर्थ से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें