रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है. बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आईबी और सीआरपीएफ़ का दुरुपयोग राज्य सरकार के ख़िलाफ़ करना शुरु कर दिया है.
सीएम बघेल ने लिखा कि किसान, आदिवासी, महिलाएं और युवा सब हमारे साथ हैं तो अब एजेंसियों को लगा दिया. सीएम ने कहा कि बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का पत्र गंभीर है.
आगे सीएम ने लिखा कि सेंट्रल से आईबी के अधिकारी हमारे नेताओं पर दबाव बना रहे हैं. सीआरपीएफ के अधिकारी भी लगातार कैम्प कर रहे हैं. पहले सेंट्रल एजेंसी और अब पैरा मिलिट्री फोर्स और आईबी का भी केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. हम केंद्र को पत्र लिखकर आपत्ति जताएंगे.