बलौदाबाजार। दल-बल के साथ कब्जा हटाने गए मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एक व्यक्ति के गुस्से का शिकार हो गए. जिस दौरान नगर पंचायत के कर्मी कब्जा हटा रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने आरोपी को पकड़ लिया. मामले में सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दुकानदार ने भटगांव थाना में सीएमओ खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके कर्मचारी के साथ जातिसूचक गाली-गलौच करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई की गई है. दुकानदार ने अपनी शिकायत में नगर पंचायत के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं दुकानदारों ने कहा कि दुकान काफी जर्जर हो चुका है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जिसके चलते जर्जर दुकान की मरम्मत के लिए नगर पंचायत अधिकारी के पास आवेदन लगाया गया था, लेकिन उन्होंने परमिशन नहीं दी. जिससे मजबूरन उन्हें सामान को बाहर निकालकर बेचना पड़ रहा है.
वहीं मामले में नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उन्होंने उनके आवेदन में 15 दिनों से अधिक का समय दिया था, जो समयावधि पूर्ण होने के बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तभी अचानक मुझ पर पीछे से आकर वार किया जिसका मैं थाने में एफआईआर करने आवेदन दिया है.
हलाकि इस पुरे मामले में भटगांव थाना प्रभारी दीनबंधु उइके ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक